तुलसाराम सुथार (बुढड)
पिता का नाम -स्व. श्री मगनाराम सुथार
माता का नाम -स्व. श्रीमति टीपू देवी मांडण
जन्म तिथि -02.10.1952
शिक्षा -
• 5वीं कक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बायतु पनजी
• 10वीं कक्षा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायतु 1970
• 11वीं कक्षा राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, बाड़मेर 1971
• बी.कॉम स्वयंपाठी के रूप में 1976
पारिवारिक जीवन - ब्रह्मचारी
गतिविधियां
अध्यक्ष -
• ऑल राजस्थान एसबीबीजे एम्पलाईज एसोसिएशन, बाड़मेर 1984 से लगातार
• यूनाइटेड फर्म ऑफ बैंक यूनियन्स, बाडमेर 1994 से लगातार
• बलदेव नगर विकास समिति बाडमेर 1984 से लगातार
मंत्री -
• राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन 1984 से लगातार
• जांगिड पंचायत बाडमेर 1994 से लगातार
• दी एसबीबीजे एम्पलाईज कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लि. बाडमेर 1985 से लगातार
• महावीर नगर विकास समिति बाड़मेर 1985 से लगातार
सहमंत्री - श्री गोपाल गौशाला बाड़मेर 2004 से लगातार
सहायक महासचिव- ऑल राजस्थान एसबीबीजे एम्पलाईज एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश 1980 से लगातार
संरक्षक -
• जांगिड पंचायत बायतु 1994 से लगातार
• सुथार समाज संस्थान गुडामालानी 1998 से लगातार
संयोजक - जिला ट्रेड यूनियन बाडमेर 2006 से लगातार
कार्य क्षेत्र -
बाड़मेर जिला समाजोत्थान बाबत् -जिला सम्मेलनों का आयोजन प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना, निर्धन छात्रों को छात्रवृति की व्यवस्था करना, छात्रावास एंव विद्यालयों का विकास करना, सामाजिक बुराईयों - मृत्यु भोज, बाल विवाह, नशा खोरी के विरुद्ध वातावरण तैयार करना, पीड़ित एवं प्रताड़ित अभावग्रस्त लोगों की मदद करना।
रूचि :- धार्मिक स्थलों पर भ्रमण। पत्र पत्रिकाओं को पढ़ना, चारों धामों की यात्रा सम्पूर्ण।
भावी योजनाएं -
समाज बन्धुओं में राजनीतिक जागृति उत्पन्न करना। तहसील एवं पंचायत समिति स्तर पर समाज के छात्रावासों की व्यवस्था एवं विश्वकर्मा विद्यापीठ का संचालन। समाज में लोगों को सामन्ती एवं प्रभावी लोगों के दबाव से मुक्त करना। योग्य एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के अध्ययनार्थ कल्याण कोष स्थापित कर छात्रवृति प्रदान करना। महिला वर्ग पर हो रहे नशा खोरी के कारण अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना।
समाज का प्रतिनिधित्व -
ग्राम पंचायत, वार्ड पंच सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य, विधायक, सांसद के रूप प्रदान कराने बाबत् निरन्तर प्रयास।
सम्मान -
• बैंक संगठन द्वारा वर्कर्स ऑफ अवार्ड 2004 • जांगिड गौरव पुरस्कार - 2007, जांगिड ब्राह्मण समाज समिति ट्रस्ट गांधीधाम द्वारा।