|
|
सुभाष चन्द शर्मा |
श्री सुभाष चन्द शर्मा का जन्म 17 फरवरी, 1966 को राजस्थान के अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के मौजपुर गाँव में श्री सूरज प्रसाद जी के घर हुआ। श्री सूरज प्रसाद जी अपने पैतृक गाँव में ही परम्परागत सुथारी एवं खेती का कार्य किया करते थे। वे समाज सुधार से सम्बंधित गतिविधियों में बहुत ही सक्रिय रूप से भाग लेते थे । आपकी माता का नाम चमेली देवी है जो एक धर्मपरायण एवं कर्तव्यनिष्ठ महिला है। तीन भाई एवं दो बहनों में श्री सुभाष चन्द जी सबसे छोटे हैं।
आपकी प्रारंभिक शिक्षा आपके पैतृक गाँव मौजपुर में हुई, जहाँ आपने दसवीं कक्षा पास की तथा उच्च शिक्षा के लिए आप अलवर में यशवंत विद्यालय से बारहवीं तथा गवर्नमेन्ट आदर्श कॉलेज से आपने हिन्दी, संस्कृत एवं इकॉनोमिक्स विषयों से स्नातक तथा संस्कृत विषय में आपने स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। आप बचपन से ही प्रतिभावान छात्र के रूप में रहे तथा विद्यार्थी जीवन में प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा तक आपने हमेशा मैरिट में अपना स्थान बनाया तथा स्नातकोत्तर परीक्षा में राजस्थान विश्वविद्यालय में आपने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार आप प्रारंभ से ही मेधावी छात्र के रूप में जाने जाते रहे हैं।
शिक्षा के साथ-साथ आपकी रुचि विशेषकर खेल-कूद में तथा हॉकी, क्रिकेट, बेडमिंटन एवं घुड़सवारी में रही । गायन प्रतियोगिता में आप भाग लेते रहे हैं तथा मंच से गायन प्रस्तुत करने का भी आप खुब लत्फ उठाते रहे हैं।
शिक्षा पूर्ण होने पर सर्व प्रथम 1990 से 1994 तक आपने दूर संचार विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान की। आपकी रुचि भारतीय प्रशासनिक सेवा में थी, इसलिए 1994 से ही आपने इसके लिए भरपूर प्रयास किया तथा आखिरकार आपको 1996 में उत्तरप्रदेश कैडर से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनने में सफलता अर्जित हो गई। आई.ए.एस. बनने के बाद उत्तरप्रदेश के एटा, आजमगढ़ व मथुरा के एस.डी.एम. रहकर आपने सेवाएं प्रदान की। इलाहाबाद में आप सी.डी.ओ. के पद पर पदस्थापित हुए, वहीं उत्तरप्रदेश शासन में पशु संवर्धन व विकास, नागरिक आपूर्ति एवं औद्योगिक विकास विभागों में विशेष सचिव पद पर सेवाएं दी। सन् 2002 से 2012 तक आप कन्नोज, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, चित्रकूट, बदायु, मुजफ्फर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहाँपुर, बहराईच व बरेली जिलों के जिलाधीश पद पर आसीन रहते हुए अपनी सेवाएं दीं। आप उत्तर प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय में सचिव पद पर लखनऊ में सेवारत रहे।
आपकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी एवं पुत्र-पुत्री के साथ लखनऊ में ही निवास कर रहे हैं। समाज श्री सुभाष चन्द जी को निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर देखकर गौरवान्वित हो रहा है कि हमारे समाज की एक यशस्वी प्रतिभा राजस्थान की कर्मठ एवं वीर भूमि के संस्कारों से सिंचित होकर उत्तरप्रदेश सरकार के गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद को आपने सुशोभित किया।
जांगिड ब्राह्मण समाज ही नहीं बल्कि समस्त राष्ट्र के होनहार युवक-युवतियाँ आपके प्रगतिशील जीवन व प्रभावशाली व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने समाज व राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट कार्य करने में सक्षम होंगे।
आपको 23 फरवरी, 2013 विश्वकर्मा जयन्ति के अवसर पर जांगिड ब्राह्मण समाज समिति ट्रस्ट गांधीधाम कच्छ गुजरात द्वारा जांगिड गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
|
|
|